|
clau.site Bible

Leave a Message





Edition Testament Book Chapter
1
2
3
4
5
6
7
8

Indian Revised Version(HI)

Old Testament Songs of Solomon 1

1¶ श्रेष्ठगीत जो सुलैमान का है।

2वह अपने मुँह के चुम्बनों से मुझे चूमे!

3तेरे भाँति-भाँति के इत्रों का सुगन्ध उत्तम है,

4मुझे खींच ले; हम तेरे पीछे दौड़ेंगे।

5हे यरूशलेम की पुत्रियों,

6मुझे इसलिए न घूर कि मैं साँवली हूँ,

7हे मेरे प्राणप्रिय मुझे बता,

8हे स्त्रियों में सुन्दरी, यदि तू यह न जानती हो

9हे मेरी प्रिय मैंने तेरी तुलना

10तेरे गाल केशों के लटों के बीच क्या ही सुन्दर हैं,

11हम तेरे लिये चाँदी के फूलदार सोने के आभूषण बनाएँगे।

12जब राजा अपनी मेज के पास बैठा था

13मेरा प्रेमी मेरे लिये लोबान की थैली के समान है

14मेरा प्रेमी मेरे लिये मेंहदी के फूलों के गुच्छे के समान है,

15तू सुन्दरी है, हे मेरी प्रिय, तू सुन्दरी है;

16हे मेरी प्रिय तू सुन्दर और मनभावनी है

17हमारे घर के धरन देवदार हैं

VersionNameCopyrightPermissionsLanguageIDLanguage
Indian Revised Version0